A DEVOTIONAL CHAPTER AND DIVINE LIGHT FOR DEVOTEES.
श्री कृष्ण प्रेम की परिपूर्ण प्रतिमा है श्री श्री राधा रानी
श्री श्री राधा श्री कृष्ण के प्राणों की अधिष्ठित देवी है परमात्मा श्री कृष्ण सर्वदा उनके आधीन
Jai Sri RadheRadhe Radhe
राधे तेरे चरणों की एक धूल जो मिल जाए
सच कहता हु मेरी तकदीर बदल जाए
ये मन बड़ा चंचल है कैसे इसे समझाऊ
जितना इसे समझाऊ उतना ये मचलाए
नजरो से गिराना ना चाहे जितनी सज़ा देना
नजरो से जो गिर जाए मुस्किल है संभल पाए_
राधे तेरे चरणों की एक धूल जो मिल जाए
श्री श्री राधा रासेश्वरी रासवासिनी रसिकेश्वरी कृष्णप्राणआधिका कृष्णप्रिया कृष्णस्वरूपिणी कृष्णवामअंगासंभूता पर्मानान्द्स्वरुपिनी कृष्णा वृन्दावनी वृंदा वृन्दावनविनोदनी चन्द्रावती चन्द्रकान्ता शतचंद्रनिभानना नमो नम
राधा कुंड एक एसा सरोवर है जो परम नित्य है व् सत्य का परम प्रकाशक है -इसके दर्शन मात्र से जीव को निज सुख की अनुभूति होती है-यहाँ जीव सहज ही भक्ति तत्त्व को पा लेता है -यह कुंड श्री श्री राधा जी के सामीप्य की अनुभूति करता है राधा कुंड एक अमृत सरोवर है जहा राधा जी के चरणों के जल से परिपूर्ण है
श्री मानस पावन घाट
पञ्च पांडव घाट
श्री गोविंग घाट
अष्ट सखी घाट
श्री मदनमोहन घाट
झूलन घाट
रास्वादी घाट
राधा रमण मंदिर में महादेव -कुंड के नात्रस्य में कुंडेश्वर महादेव -श्याम कुंड के उत्तर में महादेव -श्याम कुंड में महादेव व् अग्निकुंड में वनखंडी
Repeat the name of sri Radha Rani on the threshold of mouth and inner get enlighten
The world is a veritable whirlpool, wherein creatures have been entrapped by illusion-Radha naam is the media to make an easy escape from.
Devotion to the Radha naam is an antidote for ills of mind and Maya.
The individual soul is an immortal vine which grows with living water of spirituality-Radha naam is the essence on the subject.
only rare one fortunate with the grace of God find an opportunity to chant the name of sri sri Radha Rani and rejoice eternally in its immortal bliss
नाम लेने में कोई भी पावंदी नही है कलियुग में राधा नाम संकीर्तन के अतिरिक्त संसार में भव सागर पार करने का ओर कोई सहज साधन नही है राधा नाम संकीर्तन अशांत व चंचल मन को शांत व स्थिर कर देता है जैसे स्वच्छ एवम स्थिर जल में ही सही आकृति दिखायी देगी उसी प्रकार शान्त मन से निज तत्व पर पहुचने में आसानी होती है और राधा नाम सेतु है
श्री वृन्दावन सुगंध श्री राधे
धरा महु भक्ति प्रकाश श्री राधे
ब्रह्मा अखंड ज्योति श्री राधे
मुरलीधर मुरली कर तान श्री राधे
कृष्ण कर एक सत्य श्री राधे
कृष्ण तेज कर सार श्री राधे
कृष्ण नयन कर तेज श्री राधे
कृष्ण कृपा कर मूल श्री राधे
नन्द नंदन कर मान श्री राधे
दामोदर संगिनी श्री राधे
कष्ट निवारण सिद्ध मंत्र श्री राधे
Sri Radha has gone within the ocean of Love and realized the Truth of Love and the Krishna and set an example of true love that without self and delusive motives and unfold five immortal melodies of five stages of life to cross over the ocean of mundane existence through the Love alone.
She has extolled the qualities of kindness and mercy, even the infliction of a minute injury on any being has been described by her as an act of cruelty.
The drop will merge in the ocean again and self will know the wonder, lost treasure will be found and true self will be reveled just by Love
Some other God may not but Sri Radha forgive the sins,
Name of Sri Radha is the path to enter within the self and there behold the invisible beloved,
Name of Sri Radha is the blissful pond to take holy dip and wash away the inflict of karma
Name of Sri Radha is carrier that leads one beyond the realms of Maya with love to felicitate one with bliss of unison with soul mate